संपत्तियों पर रक्षा सूत्र बांध लिया रक्षा का संकल्प
काशीपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि मामले में बाजपुर बचाओ मुहिम से जुड़े लोगों ने रक्षाबंधन पर अपनी संपत्तियों पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प लिया। बता दें कि डीएम के आदेश के बाद 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक के बाद से लगातार कांग्रेस नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में बाजपुर बचाओ मुहिम के तहत राज्य सरकार के विरोध में कार्यक्रम चलाये जा रहे हें। सोमवार को रक्षाबंधन पर मुहिम से जुड़े प्रभावितों ने अपनी-अपनी संपत्तियों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान लोगों ने घर के दरवाजे, किसानों ने ट्रैक्टर, हैरो आदि कृषि उपकरणों पर रक्षा सूत्र बांधे। लोगों का कहना था कि सरकार लोगों को बेघर करना चाहती है और उनकी संपत्ति हड़पना चाहती है। कहा कि सीएम ने दो अगस्त का वायदा किया था, लेकिन अब वह तिथि भी निकल चुकी है। उन्होंने सीएम पर वायदाखिलाफी का आरोप भी लगाया।