सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने पर लगेगा 5 लाख तक का जुर्माना

almora property
almora property

हल्द्वानी। शुक्रवार को नगर पंचायत भीमताल में सभासद रामपाल गंगोला की अध्यक्षता में निकाय स्तरीय गोष्ठी हुई। गोष्ठी में उत्तराखंड प्लास्टिक और अन्य बायोडिग्रेडेबल कचरा उपयोग एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट ने सभासदों, सफाई निरीक्षक, सफाई नायकों के साथ बैठक कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भीमताल नगर को प्रथम स्थान दिलाने की अपील की। साथ ही होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से वार्ता कर सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग करने को मना किया। कहा जांच के दौरान पॉलीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर 100 से लेकर 5 लाख तक की चालानी कार्रवाई नगर पंचायत भीमताल द्वारा की जाएगी। यहां सभासद आशा उप्रेती, सुनीता पांडे, भुवन पडियार, नीरज रायकुनि, भारत लोशाली, दीपू तिवारी, हिमांशु जोशी आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is