12/06/2021
पेड़ गिरने से दूनागिरी द्वाराहाट मोटर मार्ग बंद

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां दूनागिरी जाने वाले सड़क मार्ग पर अभी सायंकाल के समय अचानक एक पेड़ गिर गया, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है। जी हां खबर द्वाराहाट से है द्वाराहाट से दूनागिरी जाने वाले मार्ग पर करीब पटकूड़ा से 1 किलोमीटर नीचे एक पेड़ अचानक गिर गया, पेड़ की लंबाई पूरे रोड को घेर रही है। जिस कारण ऊपर की गाड़ियां ऊपर तथा नीचे की गाड़ियां नीचे ही खड़ी रह गई हैं जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक पेड़ को हटाने की कोशिश किसी के द्वारा नहीं की गई है। पेड़ सड़क पर ही पड़ा है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)