सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेज की नाले की सफाई की मांग

विकासनगर। विकासखंड मुख्यालय से सटी हरिपुर पंचायत में नाले की वर्षों से सफाई नहीं हुई है। नाला गंदगी से अटा पड़ा है। साथ ही नाले से आ रही दुर्गंध स्थानीय लोगों को परेशान कर रही है। स्थानीय लोगों ने सिंचाई मंत्री को ज्ञापन भेजकर नाले की सफाई की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग किनारे स्थित इस नाले में वर्षों से सफाई नहीं की गई है। इसके चलते नाले में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। नाले के समीप घनी आवासीय बस्ती स्थित है और नाले के समीप से होकर प्रतिदिन ग्रामीण आवाजाही करते हैं। ऐसे में नाले से उठती दुर्गंध ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। लोगों में गंदगी के कारण बीमारी फैलने का भय भी बना हुआ है। बताया कि एक ओर तो सरकार कोरोना से बचाव के प्रति सफाई पर जोर दे रही है। दूसरी ओर बस्ती के बीच यह गंदा नाला लोगों को बीमारियों की ओर धकेल रहा है। उन्होंने सिंचाई मंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत बनी गंदगी से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन भेजने वालों में आदित्य तोमर, दया नेगी, रतन सिंह, रेखा देवी, किरन देवी, सूरत सिंह, लायक राम बिष्ट, मातवर सिंह आदि शामिल रहे।

शेयर करें..