सिडकुल के बंद पड़े मकान में चोरी, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में घर में लाखों की चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
पुलिस के मुताबिक शिव रतन सिटी रोशनाबाद सिडकुल निवासी दीपक कुमार ने शिकायत कर बताया कि वह फरीदाबाद परिवार के साथ गए हुए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। बताया कि 14 मार्च की रात में चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी कर लिया। चोरी का पता अगले दिन सुबह चला, जब ताले टूटे हुए देख पड़ोसी ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वह घर आ गए। देखा कि अंदर का सामान बिखरा हुआ मिल। घर से एक लैपटॉप, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, दो चांदी के बिछुवे, चांदी का मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये और कैमरा गायब मिला। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version