28/07/2024
कनखल में जेसीबी से ढहा दी किराएदार की दुकान, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)। एक महिला ने अपने पुत्र के साथ मिलकर किराएदार महिला की दुकान ढहा दी। आरोप है कि तीस लाख की कीमत का सामान और नगदी भी चोरी कर ले गए। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मां बेटे समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस से नाराजगी व्यक्त कर कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।घटना शुक्रवार देर रात घटित हुई। क्षेत्र के दादूबाग की रहने वाली मीनाक्षी शर्मा पत्नी राकेश की विष्णु गार्डन कालोनी के बाहर ब्यूटी पार्लर की दुकान चली आती थी। उसका संपत्ति की स्वामिनी से विवाद चल रहा है। रोजाना की तरह शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर वापस लौट गई थी। सुबह उसके ब्यूटी पार्लर में कार्यरत युवती बुशरा ने सूचना दी कि उनकी दुकान में ध्वस्त कर दी गई है।