खेत में मिला गुलदार का शावक, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

काशीपुर(आरएनएस)।  गांव गढ़ी इंद्रजीत के खेत में गुलदार का शावक मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची काशीपुर और आमपोखरा रेंज से वन विभाग की टीम ने गुलदार के नर शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। उसे रामनगर रेंज के रेस्कयू सेंटर में रखा गया है। शावक की मां को ट्रेक करने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। गुरुवार की शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की काशीपुर के रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार को सूचना मिली कि गढ़ी इंद्रजीत के खेत में रेलवे लाइन के निकट गुलदार का नर शावक पाया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे काशीपुर और आम पोखरा के वनकर्मियों ने गुलदार के शावक को कब्जे में ले लिया। वन कर्मियों ने शावक की मां की तलाश में आस-पास के जंगल में कांबिंग भी की। उसे काशीपुर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय लाया गया। वहां से शुक्रवार को उसे वन विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रामनगर स्थित जंगलात के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। शावक को उसकी मां से मिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Exit mobile version