11/05/2022
51 ग्राम स्मैक के साथ महिला पकड़ी
रुद्रपुर। मादक पदार्थों की बिक्री व संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए प्रीत विहार कालोनी में अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक महिला थैला पकड़कर लोगों को कुछ देते और उनसे पैसे लेते नजर आयी। पुलिस पहुंची तो महिला थैले को छिपाने लगी और उसके पास खड़ा व्यक्ति भी भाग निकला। पूछताछ में महिला ने अपना नाम तौष कौर पत्नी गुरनाम सिंह ग्राम गिधौर नानकमत्ता बताया। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 51.10 ग्राम स्मैक व स्मैक बिक्री के 40 हजार 320 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन मिला। महिला ने बताया कि वह स्मैक बेचने का काम करती है।