श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने किया 6 अप्रैल को हड़ताल का ऐलान

रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में श्रमिकों को हो रही परेशानियों के निस्तारण को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। मांगें नहीं माने जाने पर छह अप्रैल को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हड़ताल का ऐलान किया। शनिवार को श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन में कहा कि सिडकुल की कंपनियों में 303 श्रमिकों की गैर कानूनी छटनी, 351 श्रमिकों का विवाद विगत 27 महीने से निस्तारण न होना, कई कंपनियों में श्रमिकों के पीएफ घोटाले के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद प्रबंधन की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने छह अप्रैल को कंपनियों में हड़ताल करने का ऐलान किया है। यहां दिनेश भट्ट, मुकुल, केके बोरा, दिनेश तिवारी, दीपक सनवाल, चंदन सिंह, सुरेश चन्द्र, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।