शॉर्ट सर्किट से प्राइवेट बैंक के एटीएम में आग लगी

रुड़की(आरएनएस)।  शॉर्ट सर्किट से एटीएम केबिन में आग लग गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने जल्द आग पर काबू पा लिया। जिसके बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली। आशंका है कि एटीएम मशीन के अंदर लाखों रुपये रखे थे। अग्निशमन कर्मचारी नजाकत अली, विपिन सिंह तोमर, शंकर कुमार और रविंद्र को बुधवार दोपहर दो बजे के आसपास सूचना मिली कि पनियाला रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में आग लगी है। जिसके बाद अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचने के लिए स्टेशन से निकले। उन्होंने फायर उपकरण और पानी की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया। आशंका जताई गई है कि एटीएम केबिन में जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त वहां लाखों रुपये का कैश रखा था।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली ने बताया कि एटीएम केबिन में आग लगने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इसके साथ ही संबंधित बैंक प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!