दीपों से जगमगाया राष्ट्रीय स्पर्श गंगा कार्यालय

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे भारत मे खुशी का माहौल है हर भारतवासी हर्षोल्लास के साथ आज का ऐतिहासिक दिन मना रहा है। हर जगह दीप प्रज्ज्वलित किये जा रहे है मिठाइयां बांटी जा रही हैं राम मंदिर के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले हरिद्वार में भी यह दिन दीवाली के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय स्पर्शगंगा कार्यालय को दीपमालाओं के सजाया गया। कार्यालय में रंगोली सजाई गई , फुलझली, अनार, से जोर दार आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। स्पर्शगंगा कार्यालय के निकट के घाट पर 501 दीपक जलाएं गए। रीता चमोली ने कहा कि 500 साल से सनातन धर्म को मानने वाले की आस्था थी कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने। जो कि आज वह सपना साकार हो गया है। वही आशु चैधरी ने कहा कि आज का दिन सभी भारतवासियों के लिए भावपूर्ण और ऐतिहासिक है ,हम सौभाग्यशाली है कि हम इस क्षण का हिस्सा बनें है। बिमला ढौंडियाल ने कहा कि आज लगता है कि भगवान राम अयोध्या के साथ साथ हर घर मे बिराजमान हो गए है। रजनीश ने कहा कि स्पर्शगंगा की हर टीम राम जन्मभूमि पर राममंदिर के शिलान्यास की खुशी अपने क्षेत्र में दीप प्रज्ज्वल करके मिठाई बांट कर मना रही है।


शेयर करें