शॉपिंग मॉल से कीमती सामान उड़ाया

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल के नवोदय नगर में अधिराज होम सॉल्यूशन मल्टी ब्रांड शॉपिंग मॉल में गुरुवार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। छत के रास्ते दाखिल हुआ एक आरोपी महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। रात के समय एक व्यक्ति छत के रास्ते शॉपिंग मॉल में घुस आया। करीब पंद्रह मिनट तक मॉल में मौजूद रहे व्यक्ति ने इलेक्ट्रानिक उपकरण पर हाथ साफ किए, जिसके बाद आरोपी उसी रास्ते से फरार हो गया। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह मॉल स्वामी संचित डॉगर मॉल पर पहुंचे, तब अंदर का सामान अस्त व्यस्त देखकर दंग रह गए। घटना की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सामने आया कि एक व्यक्ति वारदात को अंजाम दे रहा है। नकाबपोश आरोपी अधेड़ उम्र का प्रतीत हो रहा है। मॉल से कम्प्यूटर की लीड, कैमरे, एप्पल की हाथ घड़ी समेत अन्य महंगे सामान गायब है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद है। आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।


Exit mobile version