रुड़की में तेज हवाओं के साथ बिजली आपूर्ति चरमराई

रुड़की(आरएनएस)। बारिश के बाद बदले मौसम से सभी हैरान हो गए। दिनभर तेज धूप रही तो शाम को हवाओं से भी मौसम बार-बार करवट बदलता रहा। मौसम के हर सप्ताह करवट बदलने से हर कोई अचंभित है। हालांकि प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है। बारिश से किसानों के भी माथे पर चिंता की लकीरें आने लगी है। मौसम के बिगड़ने से खंजरपुर में देर रात और सुबह के वक्त लोगों को हल्की बिजली आपूर्ति कटौती का सामना करना पड़ा। केदारनाथ में बर्फ जमी है और अब मैदानी इलाकों में भी पहाड़ों के बदलते रूख का असर पड़ने लगा है। शुक्रवार को मौसम गर्म रहने लगा था। लेकिन जैसे-जैसे रात होती चली गई। शनिवार देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश से हल्का-फुल्का लोगों को मिट्टी के इलाकों में कीचड़ की भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश ज्यादा देर तक नहीं हुई। कुछ ही मिनट की बारिश ने सभी जगह जमीन और सड़कों को गिला कर दिया। बारिश तो कुछ वक्त बाद रुक गई। लेकिन तेज हवाओं ने चलना बंद नहीं किया और दोपहर तक तेज हवाएं जारी रही।


Exit mobile version