नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
रुड़की। नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राकेश कुमार पुत्र दाताराम निवासी गांव निजामपुर कोतवाली मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नारसन खुर्द के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसे एक संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। जब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे। पहले तो आरोपी उसे इधर-उधर की बात कह कर टालता रहा। बाद में जब उस पर ज्यादा दबाव डाला तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा पैसे देने से इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरोपी कृष्णकांत निवासी ग्राम नारसन खुर्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले की विवेचना नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह कर रहे हैं।