शिला फलकम तोड़ने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पौड़ी। ग्रामसभा भिताई मल्ली के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए शिला फलकम को क्षतिग्रस्त करने पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन व स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर शिला फलकम तोड़ने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। शुक्रवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, ग्राम प्रधान ऊषा देवी आदि ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व सैनिकों व स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा भिताई मल्ली के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए शिला फलकम को प्रधानाध्यापक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कहा कि यह शहीदों का अपमान है। इस घटना से लोगों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने शिला फलकम तोड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पुष्पेंद्र सिंह, एसएस रावत, कुलदीप सिंह, महावीर सिंह, विमल, रघुवीर सिंह आदि शामिल थे।