शिक्षकों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की प्रतिज्ञा ली

हरिद्वार(आरएनएस)। जिले के 103 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सोमवार को एक घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ की हरिद्वार शाखा से जुड़े 825 शिक्षकों ने स्कूलों में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करते हुए मतदान न करने की प्रतिज्ञा ली। मंगलवार से सभी शिक्षक माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ शिक्षण कार्य करेंगे। डाक बनाने और भेजने आदि कार्य का शिक्षक मंगलवार से बहिष्कार कर देंगे। शिक्षक अपनी 35 सूत्रीय मांग पूरी करने पर अड़े हैं। सोमवार को जिले के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक दोपहर 12 बजे से एक बजे तक कक्षाओं में पढ़ाई स्थगित कर कार्य बहिष्कार पर रहे। हरिद्वार शाखा के जिला महामंत्री रविंद्र रोड़ ने बताया कि सोमवार को सभी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने एक घंटा कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया। साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की प्रतिज्ञा शिक्षकों ने ली है। चुनाव में शिक्षक और उनके परिवार का कोई भी सदस्य मतदान नहीं करेगा। सात नवंबर से डाक और अन्य कार्यों का बहिष्कार शिक्षक करेंगे। 17 नवंबर से शिक्षक सभी सरकारी सूचनाओं का बहिष्कार कर प्रतिभाग नहीं करेंगे। विरोध स्वरूप 17 नवंबर को सभी प्रभारी प्रधानाचार्य अपना प्रभार भी त्याग देंगे। शिक्षकों का कहना है कि 35 सूत्रीय मांग पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की सहमति के बाद भी कोई विचार शिक्षा विभाग नहीं कर रहा है। विरोध के दौरान बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने पर रविवार को अतिरिक्त कक्षा लगा कर भरपाई की जाएगी। मांग पूरी न होने तक विभिन्न आंदोलन शिक्षक करते रहेंगे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version