27/09/2023
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

कोटद्वार। बुधवार को सरकार की शिक्षकों की मांगों के प्रति उदासीन रवैये के कारण राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय, मंडल एवं जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षकों द्वारा बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने के साथ ही विरोध दर्ज किया गया । राजकीय शिक्षा संघ के दुगड्डा ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पूरे ब्लॉक में समस्त शासकीय हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं से इस विरोध के समर्थन में बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य संपादित किया, जो सफल रहा।