शिक्षकों ने काला फीता बांध कर किया शिक्षक दिवस का बहिष्कार

चम्पावत(आरएनएस)। जिले के माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने गुरुवार को शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर इसे काला दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर शिक्षकों ने काले फीते बांध कर विरोध प्रकट किया। गुरुजनों ने शिक्षक दिवस के दिन मिलने वाले सम्मान का भी बहिष्कार किया। शुक्रवार को सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षा भवन कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रधानाचार्य के पद के पर सीधी भर्ती के विरोध में चम्पावत जीआईसी में गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षक नेता विक्रम फर्त्याल, मदन राम, उमेद सिंह बिष्ट, जगदीश जोशी, बीना चौधरी आदि ने कहा कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निकालकर शिक्षक हितों और उनके सम्मान पर कुठाराघात किया गया है। राजकीय शिक्षक संघ सरकार से सीधी भर्ती निरस्त करने की मांग कर रह है। जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी और जिला मंत्री इंदुवर जोशी ने सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करने का आरोप लगाया। कहा, प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के निरस्तीकरण को लेकर 40 विधायकों का समर्थन पत्र प्राप्त हो चुका है। इस मौके पर रवि बगौटी, कल्पना आर्य, विनोद गहतोड़ी, मुकेश वर्मा, खुशाल सिंह रावत, गिरीश भट्ट, रंजन कफल्टिया, दीपक अधिकारी, गोविंद मेहता, प्रकाश उपाध्याय, रितेश वर्मा आदि शामिल रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version