जाम के चलते नैनीताल-हल्द्वानी रूट की 18 रोडवेज बसें लेट

नैनीताल(आरएनएस)।  सार्वजनिक परिवहन के भरोसे रहने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार का दिन खास नहीं रहा। रानीबाग में मकर संक्रांति के स्नान के लिए चित्रशिला घाट व शीतला देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जिसके चलते रानीबाग क्षेत्र में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। टैक्सी, रोडवेज और केएमओयू की बसें रेंग-रेंगकर चली। ऐसे में नैनीताल से हल्द्वानी व हल्द्वानी से नैनीताल रूट पर चलने वाली 15 बसें एक घंटे तक लेट रहीं। नैनीताल रोडवेज स्टेशन से रोजाना 15 बसें हल्द्वानी के लिए संचालित की जाती हैं। जिनमें लोग शहर के समीपवर्ती क्षेत्रों समेत ज्योलीकोट, रानीबाग, काठगोदाम और हल्द्वानी तक सफर करते हैं। ये सभी बसें दो-दो चक्क्र काटती हैं। वहीं, नैनीताल से दिल्ली के लिए दो व देहरादून के लिए एक बस भी रोजाना संचालित होती हैं। ये तीनों बसें भी छह ट्रिप करती हैं। आमतौर पर नैनीताल स्टेशन पर हर आधे घंटे में हल्द्वानी के बसें आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन मंगलवार को यात्री दिनभर बसों का इंतजार करते दिखे। रोडवेज स्टेशन पर खासी भीड़ दिखी। कई बसें हल्द्वानी से तय समय पर नैनीताल नहीं पहुंच सकीं, तो नैनीताल से हल्द्वानी की तरफ संचालित बसें अपने निर्धारित समय से आधा से एक घंटे लेट गंतव्य तक पहुंची। ऐसे में कई पर्यटकों की ट्रेनें छूट गईं। वहीं, जिन्हें सुबह जल्दी दफ्तर जाना था, उन्हें भी देरी हुई। वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि रानीबाग में जाम के चलते संचालन प्रभावित रहा। देर शाम तक स्टेशन से बसें संचालित की गईं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version