08/12/2023
शिक्षकों को दिया नवाचार का प्रशिक्षण, शिक्षक सम्मानित
देहरादून(आरएनएस)। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) देहरादून में विभिन्न जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए शैक्षिक नवाचारों पर चार दिन का प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को खत्म हुआ। इस दौरान तीन शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक बंदना गर्ब्याल ने इसमें भाग लेने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके नवाचारी कार्यों के लिए इनोवेटिव टीचर अवार्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होंने राज्य में प्रारंभिक शिक्षा की बेहतरी के लिये कार्य कर रही शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम की सराहना की। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यपक अरविन्द सोलंकी को नवाचार के लिए सम्मानित किया गया।