शिक्षक पर बच्चों के लिए जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप
श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास मंगसू स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए जाति सूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप है। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी को दिए ज्ञापन में अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्रीकांत ने कहा है कि शिक्षक द्वारा विद्यालय के अनु. जाति जनजाति के बच्चों के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया तथा उनके साथ मारपीट की गई। जिससे बच्चे डरे हुए हैं। उन्होंने शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इधर खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस नेगी ने बताया कि आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। कहा इस मामले में विद्यालय में जाकर भोजन माताओं व अन्य से इस मामले की जांच व पूछताछ भी की गई है। पूछताछ में आरोपों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। अभिभावकों व जन प्रतिनिधियों की सहमति पर विद्यालय में माहौल को व्यवस्थित करने के लिए शिक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया गया है।