अधिक दाम पर शैक्षिक सामग्री बेचने पर स्कूल का स्टोर किया सील

पौड़ी। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने अधिक दाम पर बेची जा रही स्कूल सामग्री का भंडाफोड़ करते हुए कोटद्वार स्थित स्कॉलर्स एकैडमी स्कूल भंडार गृह को सील कर दिया।
बुधवार को किये आकस्मिक निरीक्षण में पाया गया कि छात्र छात्राओं को बेचने हेतु पुस्तकें, स्कूल बैग और स्कूल यूनिफॉर्म भारी मात्रा में रखी हुई है। स्कूल बैग की कीमत ₹475 टी शर्ट की कीमत ₹600 और नर्सरी क्लास की पुस्तकों के सेट के ऊपर ₹10000 मूल्य अंकित है। सभी स्कूलों को स्कूलों में पुस्तकें बैग यूनिफॉर्म बेचना पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है। अतः खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा की उपस्थिति में स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल के भंडार गृह जिसमें बेचने हेतु किताबें स्कूल बैग स्कूल यूनिफार्म रखी हुई हैं को सील कर दिया गया है ।और विद्यालय को नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा कि बाद में आगे की कार्यवाही की जाएगी।