शिक्षकों की भर्ती से पहले यूटीईटी की परीक्षा कराए जाने की मांग

रुडकी। डीएलएड और बीएड प्रशिक्षु युवकों ने बैठक कर 1500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती से पहले यूटीईटी की परीक्षा कराए जाने की मांग की है। उन्होंने इस बारे में सीएम को एक पत्र भी भेजा। बैठक में युवकों ने कहा कि प्रदेशभर के प्राथमिक स्कूलों में डेढ़ हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जानी प्रस्तावित है लेकिन सूबे में तीन हजार से भी अधिक ऐसे बेरोजगार युवक हैं, जो बीएड या डीएलएड कर चुके हैं। लंबे समय से यूटीईटी की परीक्षा नहीं होने के कारण इसे उत्तीर्ण नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार भर्ती की प्रक्रिया आरंभ करने से पहले यूटीईटी की परीक्षा कराए, ताकि वे भी भर्ती की प्रक्रिया में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो वे लोग इसमें आवेदन करने से वंचित रह जाएंगे और इसका सीधा असर उनके भविष्य पर पड़ेगा। उन्होंने अइस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पक्ष भेजा है। बैठक में खुर्शीद आलम, दीपा, प्रतिमा, लक्ष्मी, शमा परवीन, स्वाति मिश्रा, सुशील कुमार, चंदन सिंह दानू, नाजिया बी, मोमिन अंसारी, पूजा शर्मा, आरती, निधि रावत, यशोदा, अंजू रानी आदि मौजूद रहे।