फ्रांस में कोरोना के रिकॉर्ड 60,486 नये मामले

पेरिस ,07 नवंबर । फ्रांस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 60,486 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 17 लाख को पार कर 17,09,716 हो गयी है। फ्रांस के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य विभाग सेंट पब्लिकी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये थे। इस महामारी के कारण अब तक 39,916 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है। लोगों को अब केवल कार्यस्थल जाने, स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति और आवश्यक कार्यों के लिए ही अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत है। फ्रांस में बार, कैफे, जिम और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं।
फ्रांसीसी सरकार ने अनुमान व्यक्त किया है कि देश में एक महीने तक लॉकडाउन लागू कर एक दिन में सामने आने वाले कोरोना के नये मामलों को पांच हजार तक सीमित किया जा सकता है।


शेयर करें