शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकेंगे एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित: हाईकोर्ट

देहरादून। लंबे समय से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित महासंघ के अध्यक्ष कपिल देव ने बताया कि कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया है। कोर्ट ने शिक्षक भर्ती में एनआईओएस को भी शामिल करने के आदेश सरकार को दिए हैं, जो एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों की बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल से वे सरकार से मांग कर रहे थे कि जब केंद्र सरकार एनआईओएस डीएलएड को मान्यता दे चुका है तो उसको राज्य सरकार शिक्षक भर्ती में भी शामिल करें। लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। जिस पर महासंघ की ओर से हाईकोर्ट में कई याचिका लगाई गई। जिस पर कोर्ट ने फैसला देते हुए सरकार को भर्ती में इन्हें शामिल करने के आदेश दिए हैं। कपिल देव के अनुसार विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के करीब आठ सौ पद अभी खाली हैं। जिन पर सरकार एनआईओएस को शामिल करे।