शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व एनसीईआरटी के निर्देशानुसार प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ता व एलटी शिक्षकों को दिया जा रहा निष्ठा प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार व एनसीईआरटी के निर्देशों के क्रम में एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के समस्त प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, प्रवक्ता व एलटी शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण हेतु जनपद अल्मोड़ा में जिला प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को यह प्रशिक्षण एनसीईआरटी द्वारा ऑनलाइन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में सभी शिक्षकों ने दीक्षा प्लेटफार्म पर अपना पंजीकरण पूर्ण कर लिया है। इस प्रशिक्षण के तहत सभी शिक्षकों को दिसंबर तक 13 कोर्स पूर्ण करने हैं। विकासखंड हवालबाग के ब्लॉक अकादमिक समन्वयक डॉ कपिल नयाल ने बताया कि अगस्त माह से नवंबर माह तक प्रत्येक प्रधानाचार्य व शिक्षक को तीन कोर्स प्रतिमाह पूर्ण करने हैं। ये 12 कोर्स जेनेरिक कोर्स हैं तथा तेरहवां कोर्स विषय से संबंधित है। उन्होंने बताया कि हवालबाग विकासखंड में सभी प्रधानाचार्यों व शिक्षकों ने दीक्षा प्लेटफार्म पर शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कर लिया है तथा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में लगभग 80 शिक्षकों ने तीनों कोर्स 140 शिक्षकों ने दो कोर्स तथा 190 शिक्षकों ने प्रथम कोर्स पूर्ण कर लिए हैं। हवालबाग विकासखंड के तकनीकी समन्वयक राजेश बिष्ट ने बताया कि इन सभी 13 कोर्सेज में शिक्षकों को 70 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। प्रत्येक कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी शिक्षकों का जनपद व विकासखंड स्तर पर डेटा बेस तैयार किया गया है। निष्ठा प्रशिक्षण के अनुश्रवण हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद की अध्यक्षता में जनपदीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है तथा विकास खंड स्तर पर प्रत्येक विकास खंड में विकास खंड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक अकादमिक समन्वयक तथा तकनीकी अकादमिक समन्वयक सम्मिलित हैं। डायट प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह, प्रवक्ता व सेवारत प्रशिक्षण विभाग के डॉ भुवन चंद्र पांडेय व महेंद्र सिंह भंडारी निष्ठा प्रशिक्षण का निरंतर अनुश्रवण कर समस्त समन्वयकों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।


Exit mobile version