शिक्षा महकमे के कार्मिकों ने रखी समस्याएं

नैनीताल। एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की मंडल शाखा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास से वार्ता की। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने लंबित मांगों का तत्काल निस्तारण करने की मांग उठाई। एडी ने जल्द ही कार्मिकों की समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया।
अपर निदेशक व्यास ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए शिथिलीकरण को लेकर सूची जारी कर दी गई है। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ सहायकों की पारस्परिक स्थानांतरण सूची दो दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा स्थायीकरण, मृतक आश्रित प्रकरणों पर भी जल्द कार्रवाई होगी। संगठन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा एवं सचिव हरप्रीत सिंह ने अपर निदेशक का स्वागत करते हुए समस्याओं के तत्काल निस्तारण की मांग की। यहां पर जिलाध्यक्ष यूएस नगर वीरेंद्र पांडे, सचिव अल्मोड़ा मुकेश चंद्र जोशी, सचिव नैनीताल चंचल ल्वेशाली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, जय प्रकाश, जीवन सिंह बिष्ट, जगमेहत रौतेला, कमल फुलारा, राकेश पाठक, गोपाल विष्ट आदि रहे।


Exit mobile version