शिक्षकों की कार खाई में गिरी, 3 की मौत

कोटद्वार। पौड़ी जिले में सड़क हादसा हुआ है जहाँ कोटद्वार से स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरने से दो शिक्षिकाओं समेत एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल अन्य दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज सारी में नियुक्त शिक्षक पदमपुर कोटद्वार निवासी जयवीर सिंह अपनी कार से स्कूल जाने के लिए निकले थे।
उनके साथ विद्यालय में नियुक्त दीपक शाह, पूनम रावत, वंदना भण्डारी और अरुण भी थे। नेशनल हाइवे पर दुगड्डा से कुछ दूर क्रेंखाल के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने 42 वर्षीय गणित विषय की शिक्षिका पूनम रावत पत्नी प्रद्युमन रावत निवासी मानपुर, 40 वर्षीय गणित विषय की शिक्षिका वंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र भंडारी निवासी मानपुर और 38 वर्षीय अर्थशास्त्र के प्रवक्ता दीपक शाह पुत्र उत्तम सिंह निवासी शिवपुर को मृत घोषित कर दिया।
जबकि कार चला रहे शिक्षक जयवीर सिंह और विद्यालय के क्लर्क अरूण का कोटद्वार के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों ने जानकारी दी कि कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया था जिस कारण हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया।


Exit mobile version