शोध सहायक पद पर नियुक्ति के विरोध में किया प्रदर्शन

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर में संचालित हो रहे एमबीए पर्यटन विभाग में आईसीएसएसआर से प्राप्त प्रोजेक्ट में शोध सहायक के पद पर हुई नियुक्ति के विरोध में जय हो छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विभाग के प्रोफेसर का पुतला भी दहन किया। पुतला दहन व प्रदर्शन के दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा कि प्रोफेसर ने प्रोजेक्ट में अपनी ही पत्नी को शोध सहायक के पद पर नियुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि उक्त नियुक्ति में भारी अनियमितताएं हुई हैं। कहा प्रोजेक्ट में शोध सहायक के पद पर जिनकी नियुक्ति हुई है वह नियुक्ति के दौरान नगर क्षेत्र के एक बड़े स्कूल में भी अपनी सेवाएं देती रही। कहा इस संदर्भ में विवि की कुलपति को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने विवि से उक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुधांशु थपलियाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, मयंक बिष्ट, करन, सौरभ रावत, गोलू, ऋतिक राणा आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version