शिकारी दल ने आदमखोर गुलदार को मार गिराया
नई टिहरी। देवप्रयाग क्षेत्र के दुरोगी गांव में नरभक्षी गुलदार ने एक और महिला को निवाला बना दिया। तीन दिन में गुलदार दुरोगी गांव की दो महिलाओं को मार चुका था। मंगलवार देर शाम शिकारी दल ने आदमखोर गुलदार को मार गिराया। मंगलवार सुबह दुरोगी गांव निवासी मदन लाल की पत्नी गुंदरी देवी अन्य महिलाओं के साथ बकरी चराने घर से कुछ दूर जंगल में गई थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने गुंदरी देवी पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल ले गया। साथ की महिलाओं ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के रेंज अधिकारी देवेंद्र पुंडीर, तहसीलदार एसएस कठैत और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम ने महिला की तलाश की तो कुछ ही दूर उसका अधखाया शव पड़ा मिला। महिला के गले पर दांत व नाखून के निशान थे। दो दिन पूर्व 18 जुलाई को दुरोगी गांव की ही शकुंतला देवी को गुलदार ने घर के आंगन से ही उठा लिया था। शकुंतला देवी का शव भी आधी रात को जंगल में मिला। इससे पहले 15 जुलाई को गुलदार एक महिला को हमला कर घायल कर चुका है।
शिकारी जहीर बख्शी ने देर शाम किया गुलदार को ढेर
दुरोगी गांव में गुलदार के हमले में महिला की मौत के बाद वन विभाग के शिकारी जहीर बख्शी ने टीम के साथ आदमखोर की तलाश तेज कर दी। जिन स्थान पर महिला का अधखाया शव गुलदार ने छोड़ा था, उसी स्थान पर आदमखोर गुलदार देर शाम पहुंचा। जहां पहले से ही शिकारी दल घात लगाए हुए था। शिकारी जहीर बख्शी ने निशाना लगाकर गुलदार को ढेर कर दिया। गुलदार की मौत से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है।