शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप

रुद्रपुर। ब्लॉक के एक गांव की युवती ने झनकईया पुलिस को तहरीर सौंपकर एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने खुद को विधुर बताकर उसके माता-पिता से उसका शादी के लिए हाथ मांगा अब आरोपी शादी से इनकार कर रहा है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती का आरोप है कि एसएसबी 57 वीं वाहिनी सितारगंज में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत केशव दत्त पांडे उसके माता-पिता से मिला और कहा कि उसकी पत्नी का कैंसर के चलते निधन हो गया है। वह उनकी पुत्री से विवाह करना चाहता है। उसके माता-पिता ने शादी के लिए हां कर दी। इस दौरान आरोपी ने उससे विवाह करने की बात कहकर शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए। शादी करने के नाम पर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया अब शादी से इंकार कर रहा है। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी केशव दत्त पांडेय के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना एसआई बबीता टम्टा कर रही हैं।


Exit mobile version