अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ महानगर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

हरिद्वार(आरएनएस)। महानगर कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में ज्वालापुर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कड़च्छ के रविदास मंदिर से ज्वालापुर के रेलवे अंडर पास के निकट गुरु रविदास चौक तक पैदल मार्च निकाला। पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहेब को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा की मानसिकता का पता चलता है। कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक रवि बहादुर और अशोक शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के लिए सदन में गृहमंत्री की अमर्यादित टिप्पणी से सर्व समाज में नाराजगी है। कहा कि अगर गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ तो सर्व समाज भाजपा का बहिष्कार करेगा।


Exit mobile version