Site icon RNS INDIA NEWS

रेडक्रॉस समिति ने जाना मरीजों का हाल, हाईजीनिक किट व जरूरतमंदों को कंबल बांटी

रुद्रप्रयाग। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के मौके पर जिला रेडक्रॉस समिति रुद्रप्रयाग के सदस्यों द्वारा कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस मौके पर उन्हें हाईजीनिक किट वितरित की गई। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी बांटे गए। रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन दीपराज बंगारी ने कहा कि जनपद रेडक्रॉस सोसायटी जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में विभिन्न तरह से गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जिसमें गरीब व्यक्तियों एवं निराश्रित को कंबल एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही जनपद में किसी तरह की दैवीय आपदा से प्रभावितों की मदद की जा रही है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आपदा में राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अपना संपूर्ण योगदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को माधवाश्रम चिकित्सालय में 20 भर्ती मरीजों को हाईजीनिक किट एवं जूस वितरित किया गया। इय मौके पर राज्य प्रतिनिधि मुंशी चौमवाल, देवेंद्र खत्री, जसपाल भारती, मनोज रावत, डॉ ए. हटवाल, डॉ मनोज बडोनी, कामिनी, ज्योति खन्ना सहित भर्ती मरीज एवं उनके तीमारदार मौजूद थे।


Exit mobile version