शीशमहल में हुए बवाल में 10 लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी। शहर में शनिवार देर रात सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मामले में पुलिस ने 40 से 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी पर उपद्रव करने, धार्मिक आयोजन की भीड़ में बाधा डालने, उकसाने और चोट पहुंचाने जैसी संगीन धाराओं में कार्रवाई हुई है। इसके अलावा रात से लगातार हो रही छापेमारी में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शनिवार देर रात काठगोदाम के शीशमहल क्षेत्र में मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ कर तीन युवक घर लौट रहे थे। शीशमहल के पास एक ठेली पर उन्होंने जूस पीया। जहां चार से पांच बाइक सवार पहुंचे। उन्होंने तीनों युवकों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता पीटना शुरू कर दिया। इस बीच शोरगुल सुन आसपास के लोग भी मौके की ओर भागे। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने पीटने आए तीन आरोपी युवकों को दबोच लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ देर बाद 50 से 60 लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तमंचा लहराते हुए पथराव किया और अपने साथियों को छुड़ा ले गए। इस बीच उनके एक साथी को स्थानीय लोगों ने दुकान के भीतर बंद कर दिया है। जिसके बाद सभी लोग काठगोदाम थाने पहुंचे। जहां कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल हुआ। वहां लोगों ने पुलिस को 50 से 60 लोगों के खिलाफ तहरीर दी। रात से सुबह तक पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद सुबह तक 10 आरोपियों को पकड़ लिया। उनके खिलाफ काठगोदाम थाने में आईपीसी की सात अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version