भाई बहन सहित 3 लोगों से बरामद हुए नशे के 400 इंजेक्शन

हल्द्वानी। नशे के इंजेक्शनों का कारोबार हल्द्वानी शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने नशे के 400 इंजेक्शन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं। आरोपियों से नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया, वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार शाम गश्त पर थी। तभी कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाले रास्ते पर तीन लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर उनसे नशे के 400 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों में असद वारसी निवासी नई बस्ती वनभूलपुरा, मौ. समीर निवासी लाइन नंबर-7 वनभूलपुरा और सोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती वनभूलपुरा शामिल हैं। असद और सोनम भाई-बहन हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को नशे के इंजेक्शनों की खेप मलिक का बगीचा में रहने वाला लईक उर्फ हलुवा उपलब्ध कराता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं लईक की तलाश शुरू कर दी गई है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि असद और समीर के खिलाफ पहले से चार-चार मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक कुमार, सन्तोष रानी, सुनीता शामिल रहे।


Exit mobile version