सीबीसीआईडी अधिकारी बनकर महिला से अभद्रता

हल्द्वानी(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से रविवार को अंजान व्यक्ति ने सीबीसीआईडी अधिकारी बनकर फोन कॉल कर अभद्रता की। पुलिस से शिकायत करने की बात सुनकर आरोपी ने कॉल कट कर दी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। मामले की जांच सर्विलांस सेल को भेज दी गई है। टीपीनगर चौकी क्षेत्र के जीतपुर निगलटिया की रहने वाली एक महिला के पास सोमवार की सुबह अनजान नंबर से फोन कॉल पहुंची। महिला ने कॉल उठाकर बात करना शुरू किया तब व्यक्ति ने खुद को सीबीसीआईडी का अधिकारी बताया। इसके बाद महिला से अभद्रता शुरू कर दी। महिला के पति ने जब पुलिस से शिकायत की बात कही, तभी आरोपी ने कॉल काटकर फोन बंद कर दिया। आरोपी के व्हाट्सएप पर वर्दी पहने एक व्यक्ति की फोटो भी लगी है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की। कोतवाल उमेश मालिक ने बताया कि मामला सर्विलांस सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।