शीशमबाड़ा प्लांट की गंदगी को लेकर सेलाकुई में प्रदर्शन
विकासनगर। शीशमबाड़ा प्लांट की गंदगी को लेकर रविवार को सेलाकुई में एक बार फिर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीशमबाड़ा प्लांट में कूड़े के पहाड़ से उठ रही बदबू से लोगों को जीना दुश्वार हो गया है। कूड़े का ढ़ेर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय बाशिंदों का जीवन खतरे में पड़ रहा है। कूड़े के पहाड़ से असहनीय दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल रही है। इस कूड़े के ढेर से स्थानीय जनता को निजात दिलाने के बजाय नगर पंचायत प्रशासन दिखावा कर रहा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कूड़े से फैल रही गंदगी से निजात दिलाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अमित अग्रवाल, विनय बंसल, अमित पंवार, अशोक नेगी, प्रेम कोठारी, चैतन्य अनिल गौड़, राज गंगसारी, अरुण कुमार, राय सिंह, जयवीर सिंह सपना शर्मा, पूनम पंवार, राजकुमार, बीना बमराड़ा, कुसुम भट्ट, नीमा जोशी, आशा कंडारी, हुसैन, योगेश महावर आदि शामिल रहे।