शत प्रतिशत राजस्व वसूली बढ़ाने को यूपीसीएल ने छेड़ी मुहिम

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अवकाश के दिन भी जमा होंगे बिजली के बिल

देहरादून। ऊर्जा निगम के सभी ऑफिसों में अब रविवार समेत अवकाश के दूसरे दिनों में भी बिजली के बिल जमा होंगे। राजस्व वसूली बढ़ाने, बिजली खरीद को पैसे जुटाने को राजस्व वसूली शत प्रतिशत किए जाने को यूपीसीएल की ओर से मुहिम छेड़ी जा रही है। बाजार से महंगी बिजली जुटाने को यूपीसीएल को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ रहा है। पिछली बार अकेले मार्च, अप्रैल, मई के महीने में ही बिजली जुटाने को 1300 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। इस बार भी अप्रैल, मई, जून के महीने में बिजली का गंभीर संकट खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। इस संकट से निपटने को शत प्रतिशत राजस्व वसूली पर जोर दिया जा रहा है। 31 मार्च तक शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित हो सके, इसके लिए अब सप्ताह में पूरे सात दिन यूपीसीएल के ऑफिस खुले रहेंगे। निदेशक ऑपरेशन एमएल प्रसाद की ओर से सभी ऑफिसों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। सिर्फ होली के लिए सात और आठ मार्च को अवकाश रहेगा। इसके बाद रविवार और दूसरे शनिवार को भी ऑफिस खुले रहेंगे। सामान्य दिनों की तरह राजस्व वसूली की जाएगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is