शर्तों के उल्लघंन पर विज्ञापन कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
हरिद्वार। मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत यूनीपोल और होर्डिंग्स के माध्यम से विज्ञापन का कार्य करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मेयर का आरोप है कि विज्ञापन कंपनी तय शर्तों का उल्लघंन कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर विज्ञापन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह स्वयं अवैध होर्डिंग्स और यूनीपोल को हटवाएंगी।
मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को जारी पत्र में लिखा है कि नगर निगम क्षेत्र में यूनीपोल लगाने वाली कंपनी को टेंडर में तय शर्त के अनुसार यूनीपोल लगाने थे। लेकिन विज्ञापन कंपनी मिडास इन्फ्राटेक ने टेंडर की शर्तों का उल्लघंन किया है। कार्यालय आदेश जारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई कंपनी पर नहीं की गयी। मेयर ने इससे नगर निगम को होने वाले वित्तीय हानि को कंपनी पर अर्थदंड लगाकर वसूलने के दिशा निर्देश भी दिए हैं। मेयर ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में कुल 180 होर्डिंग लगे हुए हैं। जबकि टेंडर में 89 होर्डिंग्स लगाने की स्वीकृति दी गयी है। जिससे निगम को धन की हानि हो रही है। मेयर अनिता शर्मा का कहना है कि नगर आयुक्त ने इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो वह स्वयं जाकर अवैध तरीके से नगर निगम क्षेत्र में लगे यूनीपोल और होर्डिंग्स को हटाने का काम करेंगी।