अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या

रुड़की। बंदाखेड़ी में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। 19 जून को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बंदाखेड़ी में किराए के मकान से मेनुका हसदा का शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने मृतक महिला की बहन मेरी हसदा निवासी विद्याधर ग्राम रंगा माटिया जिला मालदा, पश्चिम बंगाल की तहरीर पर आरोपी पति मनीरूल शेख उर्फ राणा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर बीएल भारती ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार हो गया था। पश्चिम बंगाल समेत अन्य संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई थी। मनिरुल शेख उर्फ राणा पुत्र मोहम्मद वईस गांव रंगानमाटिया थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल को पुहाना तिराहे से गिरफ्तार किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version