
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर शारदा घाट पर शनिवार को लखनऊ उत्तर प्रदेश के गुंसाई गंज निवासी अलका पुत्री रूप प्रसाद और शाहजहांपुर यूपी निवासी प्रांजल श्रीवास्तव पुत्र सुनील कुमार श्रीवास्तव अपने परिजनों संग मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद स्नान कर रहे थे। शारदा तैराक पुलिस कांस्टेबल राकेश गिरी ने बताया कि स्नान करने के दौरान श्रद्धालु तेज पानी के बहाव में बहने लगे। जिसे वहां मौजूद एसआई प्रताप सिंह मेहरा, गोताखोर रविंद्र पहलवान और अमीना बानू ने समय रहते बचा लिया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।