शराब पीकर उत्पात मचा रहे दो पर्यटक पकड़े

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने राधेश्याम घाट पर नशे में उत्पात मचा रहे हरियाणा के दो पर्यटकों को पकड़ा। उनके खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई है।
शनिवार को वीकेंड पर लक्ष्मणझूला पुलिस का मिशन मर्यादा जारी रहा। सुबह से ही गश्ती दल घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाने वालों पर नजर रखे हुए थे। दोपहर को गश्त के दौरान राधेश्याम घाट पर शराब पीकर पर्यटक उत्पात मचाते दिखायी दिए। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने उत्पातियों को पकड़ा और थाने ले आए। मिशन मर्यादा के तहत उनका पुलिस ऐक्ट में चालान किया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे पर्यटकों की पहचान संजय पुत्र बिशन दत्त, सुमित पुत्र ऋषिपाल निवासी पानीपत हरियाणा के रूप में कराई है। बताया कि पुलिस टीम में कांस्टेबल बीरेंद्र, अनुराग और गोताखोर भवानंद शामिल रहे।