शराब की दुकान में तोड़फोड़ और चोरी में तीन पकड़े

रुड़की। अंग्रेजी शराब की दुकान बंद होने के बाद भी शराब मांग रहे तीन युवकों ने दुकान का शटर तोड़ दिया। उन्होंने न केवल दुकान में तोड़फोड़ की, बल्कि अंदर से शराब की बोतलें भी चुरा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। ठेकेदार ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सुशील कुमार की लक्सर नगर में बालावाली तिराहे के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। दुकान का सेल्समैन मोहित शनिवार रात दस बजे दुकान बंद करके खाना खाने चला गया था। पौने ग्यारह बजे वह वापस आया तो तीन युवक दुकान के बाहर खड़े थे। उन्होंने मोहित से दुकान खोलकर शराब देने को कहा, पर उसने दस बजे के बाद दुकान खोलने से मना कर दिया। इस पर तीनों युवकों ने दुकान के शटर को तोड़ दिया और भीतर घुसकर दुकान में तोड़फोड़ करते हुए शराब की कई बोतलें चुरा ली। इसी दौरान मोहित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। उस समय तक तीनों युवक दुकान के भीतर ही थे। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया। दुकान मालिक सुशील कुमार ने तीनों के खिलाफ तोड़फोड़ और चोरी की तहरीर दी। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी आशू निवासी अकौढा कलां (लक्सर), नितिन निवासी मानकपुर (झबरेड़ा) और दिव्यांशू शर्मा निवासी पंजाबी बाग कॉलोनी सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

शेयर करें..