शराब की दुकान के विरोध में उतरे क्षेत्रवासी

ऋषिकेश(आरएनएस)। अमितग्राम में शराब की दुकान खुलने की सूचना पर ग्रामीणों ने शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन भेज शराब की दुकान की अनुमति निरस्त करने की मांग की। मांग पूर्ण नहीं होने पर 19 अप्रैल को होने वाली चुनाव का बहिष्कार की चेतावनी दी। बुधवार को अमितग्राम क्षेत्रवासियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि अमितग्राम में शासन द्वारा शराब की दो दुकाने हरिद्वार बद्रीनाथ हाइवे पर खोली जा रही है। शराब की दुकान खुलने की सूचना से क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। क्षेत्र में खुलने वाली शराब की दुकानों की अनुमति को जल्द निरस्त किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में क्षेत्रवासी मतदान का बहिष्कार करेंगे। इसकी संपूर्ण जबावदेही शासन की होगी। मौके पर विपिन पंत, विरेंद्र रमोला, पुरूषोत्तम बडोनी, संदीप चौहान, अनूप बडोनी, पूरण सिंह कंडारी, मानवेंद्र कंडारी, विनोद सेमवाल, चेतराम सती, सुंदरमणी गौड़, विकास सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!