शराब की दुकान के सेल्समेन से मारपीट कर 60000 लूटे

काशीपुर। देसी शराब की दुकान के सेल्समैन से 2 बदमाशों ने मारपीट कर 60 हजार रुपए की रकम लूट ली। फर्म मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरोजनी नगर अली खान रोड निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बृजपाल गगे बाबा रोड स्थित देसी शराब की दुकान में सेल्समैन है।
शनिवार की रात प्रमोद कुमार दुकान बंद कर बिक्री के करीब 60 हजार रुपए लेकर बाइक से जसपुर खुर्द जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ला काजीबाग में दो अज्ञात बदमाशों ने प्रमोद को रोक लिया और लाठी-डंडों से घायल कर रूपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
मारपीट में सेल्समैन को गंभीर चोटें भी आई। सूचना पर वाइन फर्म के मैनेजर संजीव चौधरी के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी लेकर घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
मैनेजर संजीव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाश दुकान से ही सेल्समैन के पीछे लगे हुए थे।