04/06/2022
फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर डाली फोटो

काशीपुर। एक युवक ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी और एक युवती की फोटो अपलोड करने और उन पर अश्लील कमेंट करने, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मलपुरी गांव निवासी गगनजोत सिंह ने कहा है कि अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। एक युवती का फोटो एडिट कर भेजा। उसे जान से मारने किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोपी ने उसे बदनाम करने की नीयत से उसका और युवती का फोटो अपलोड किया है। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।