शराब के ठेके के सेल्समैन से 4.65 लाख बरामद

हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चंडी घाट पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक कार को रोका। कार सवार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4,65,440 रुपये बरामद हुए। बताया कि कार सवार ने खुद को एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर सेल्समैन बताया। रकम ठेके की होने की बात कही, लेकिन उस संबंध में कोई प्रमाण नहीं दे सका। कोतवाली प्रभारी के अनुसार रकम को सीज करते हुए कोषागार में जमा करा दिया गया है। बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान जारी है।


Exit mobile version