लंढौरा में प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा

रुड़की(आरएनएस)। लंढौरा में एक घर में चल रहे अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। खादर क्षेत्र के गांव नगला निवासी एक महिला को बुधवार को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन महिला को लेकर लंढौरा में बस अड्डे के पास स्थित एक कॉलोनी में घर में संचालित अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल संचालिका ने कहा कि कुछ समय बाद बच्चा नॉर्मल पैदा हो जाएगा। कई घंटे बाद बच्चा तो पैदा हो गया, लेकिन अधिक खून बहने से महिला अचेत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला डॉक्टर बार बार उन्हें यह आश्वासन देती रही कि महिला खतरे में नहीं है। खून लगातार बहने से कुछ घंटे बाद महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे। लेकिन परिजनों को यह कर शांत कर दिया गया कि अगर मामले की जानकारी पुलिस को लग गई तो शव का पोस्टमार्टम करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि लंढौरा और आसपास के इलाके में 15 से अधिक ऐसे अस्पताल चल रहे हैं जिनका संचालन झोलाछाप डॉक्टर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन अस्पतालों में रोजाना प्रसव के दौरान कभी शिशु तो कभी महिला की मौत होती रहती है। लोगों का कहना है कि कई बार तो शिशु और महिला दोनों की जान जा चुकी है। सीएमओ मनीष दत्त का कहना है कि प्रसव के दौरान महिला की मौत होने का मामला उनके संज्ञान में आया है। अगर इस संबंध में मृतक महिला के परिजन शिकायत करते हैं तो अस्पताल संचालिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ का कहना है जल्द ही क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहे सभी अस्पतालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version