कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की माँ गंगा से जोशीमठ की रक्षा करने की प्रार्थना

हरिद्वार। जोशीमठ आपदा में लोगों की जान की कोई हानि न हो, इस कामना को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान श्री अग्रसेन घाट प्रेमनगर पर गंगा का दूध से अभिषेक किया गया। वही, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गंगा से जोशीमठ की रक्षा करने की प्रार्थना की। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर आयोजित प्रार्थना सभा में पूर्व राज्य मंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि सैकड़ों परिवार जोशीमठ में बेघर हो गए हैं। एक ही रात में उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। गंगा सभी की रक्षा करें। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने 2012 में ही सरकार को चेताया था कि आने वाले 10 साल में बहुत बड़ी आपदा जोशीमठ में आएगी। परंतु किसी ने इनकी बात पर विश्वास नहीं किया। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, राजवीर चौहान, विमला पांडे, कैस खुराना, मेहरबान खान, तहसीन अब्बासी, जफर अंसारी, चौ. बलजीत सिंह, यशवंत सैनी, दिनेश पुंडीर, सपना सिंह, अंजू द्विवेदी, अशोक उपाध्याय, आकाश बिरला, रईस अब्बासी, इरफान भट्टी, फुरकान अली, मंसूर अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Exit mobile version