शराब के नशे में हंगामा करते चार गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा होटल, ढाबा, पार्क बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैंस पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनांक 17.02.2021 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल को डायल 112 की सूचना पर रतूराठ सोमेश्वर में शंकर सिंह बोरा पुत्र स्व0 दीवान सिंह निवासी रतूराठ सोमेश्वर तथा थाना क्षेत्रान्तर्गत रतूराठ में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शंकर सिंह बोरा को पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी द्वारा दन्या क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले जीवन कुमार पुत्र सुन्दर राम निवासी ग्राम भल्यूडा जागेश्वर, महेश सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी पोखरी, दीवान सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी पोखरी थाना दन्या जिला अल्मोड़ा को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त तीनों व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।